मप्र में कलाकार, साहित्यकार व कवियों को राष्ट्रीय सम्मान

Last Updated 27 Jan 2017 07:55:27 PM IST

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को राष्ट्रीय सम्मान अलंकरण समारोह में कलाकारों, साहित्यकारों और कवियों को सम्मानित किया गया. प्रदेश के संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पटवा ने विभिन्न कलाधर्मियों को सम्मान राशि और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया.


(फाइल फोटो)

राज्य के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित समारोह में वर्ष 2012-13 के राष्ट्रीय सम्मान से कलाकारों, साहित्यकारों को सम्मानित किया. पंजाब के स्वर्ण सिंह को महात्मा गांधी सम्मान के रूप में 10 लाख रुपये और उत्कीर्ण प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.

बांग्ला कवि प्रो़ आलोक रंजन दास गुप्ता को राष्ट्रीय कबीर सम्मान से विभूषित किया गया. उन्हें सम्मान स्वरूप तीन लाख रुपये, उत्कीर्ण प्रशस्तिपत्र, शॉल व श्रीफल भेंट किया गया.

राष्ट्रीय मैथिली शरण गुप्त सम्मान हिंदी के प्रतिष्ठित लेखक विश्वनाथ त्रिपाठी और राष्ट्रीय इकबाल सम्मान से सैय्यद मोहम्मद अशरफ सम्मानित किया गया. उन्हें सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये, उत्कीर्ण प्रशस्तिपत्र, शॉल व श्रीफल भेंट किया गया.

इसी तरह राष्ट्रीय कालिदास सम्मान (शास्त्रीय नृत्य के लिए) नृत्यांगना कुमकुम मोहंती और कालिदास सम्मान (रूपंकर कला) प्रो़ राघव कनेरिया को दिया गया. उन्हें सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये, उत्कीर्ण प्रशस्तिपत्र, शॉल व श्रीफल भेंट किया गया.



इनके अलावा कवि प्रदीप सम्मान से चार कवियों को सम्मनित किया गया. बालकवि बैरागी (2013-14), सोम ठाकुर (2014-15), माया गोविंद (2015-16) एवं सुरेंद्र शर्मा (2016-17) को यह सम्मान प्रदान किया गया. सम्मान स्वरूप दो-दो लाख रुपये और सम्मान पट्टिका भेंट की गई.

सम्मान के समय \'ऐ मेरे वतन के लोगों\' गीत लिखने वाले कवि प्रदीप की बेटी मितुल प्रदीप विशेष रूप से उपस्थित रहीं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment