मध्यप्रदेश के बैतूल में जुआरियों से जब्त हुए दो लाख रुपए के दो हजार के नए नोट

Last Updated 03 Jan 2017 03:09:41 PM IST

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 जुआरियों के पास से लगभग दो लाख रुपए की राशि के दो हजार रुपए के नए नोट बरामद किए है.


(फाइल फोटो)

महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित इस इलाके से पकड़े गए जुआरियों में से ज्यादातर आरोपी महाराष्ट्र के हैं.

आठनेर थाना प्रभारी पूण्रेंद्र सिंह ने बताया कि सालबर्डी गांव में सोमवार देर रात पूर्व सरपंच सुखदेव के संतरे के बगीचे में जुआ खेल रहे 35 जुआरी रंगे हाथों दबोच लिए गए.

इनके पास से दो लाख 78 हजार 500 रुपये नकद बरामद हुए हैं. पकड़े गए अधिकांश आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. मौके से आठ कारें और चार बाइक भी जब्त की गईं हैं.

उन्होंने बताया कि कुछ दिन से यहां जुआ खेले जाने की जानकारी मिल रही थी. सोमवार की छापेमार कार्रवाई में दो हजार रुपए के नए नोट पकड़े गए हैं.

सालबर्डी गाँव में सड़क के एक ओर महाराष्ट्र और दूसरी ओर मध्यप्रदेश की सीमा है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment