मध्य प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में बढ़ेगी बिस्तर संख्या

Last Updated 07 Sep 2016 03:39:19 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में राष्ट्रीय औसत के अनुरूप बिस्तर संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.


(फाइल फोटो)

आधिकारिक तौर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान ने यह निर्देश रविवार को लोक स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिये.

वर्तमान में प्रदेश में मरीजों के लिये प्रति 1662 संख्या पर अस्पताल में एक बिस्तर उपलब्ध है, जबकि देश में प्रति हजार की संख्या पर एक बिस्तर का औसत है.

देश के विभिन्न राज्यों में 533 से 7846 की संख्या पर एक बिस्तर है.

बैठक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजटीय आवंटन बढ़ाने के लिये भी जोर दिया गया.

मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग पर व्यय कुल खर्च का लगभग 3.9 प्रतिशत है, जबकि सम्पूर्ण देश का औसत 4.7 फीसद है. प्रदेश के अस्पतालों में बिस्तर संख्या बढ़ाने के अनुपात में मापदंड के मुताबिक मानव संसाधन बढ़ाने की जरूरत पर भी चर्चा की गई.

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण गौरी सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment