इंदौर में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प

Last Updated 23 Aug 2016 03:29:32 PM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर में शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गयी हैं.


(फाइल फोटो)

अस्पताल में दो दिन पहले एक जूनियर डॉक्टर के साथ मरीज के परिजनों की कथित मारपीट की घटना के विरोध में करीब 300 जूनियर डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर चले गये.

महाराजा यशवंतराव अस्पताल, शासकीय महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध है.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने कहा कि जूनियर डॉक्टर कुमार राहुल के साथ एक मरीज के परिजनों ने किसी बात पर कहासुनी होने के बाद 21 अगस्त को कथित तौर पर मारपीट की थी.     

सोलंकी ने कहा, ‘हमारी मांग है कि जूनियर डॉक्टर से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मध्यप्रदेश चिकित्सक और चिकित्सा सेवा से सम्बद्ध व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाये.

इसके साथ ही, महाराजा यशवंतराव अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं’.      

इस बीच, महाराजा यशवंतराव अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल से आपातकालीन उपचार सेवाएं भी प्रभावित हुयी हैं.    

एमवाईएच अधीक्षक डॉ. वीएस पाल ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के मद्देनजर अस्पताल में मरीजों के इलाज के उचित इंतजाम किये गये हैं.

महाराजा यशवंतराव अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से मरीज के परिजनों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने संयोगितागंज पुलिस थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment