वाट्स एप पर अश्लील फोटो डालना पुलिसकर्मी को पड़ा मंहगा, हुआ निलंबित

Last Updated 23 Jun 2016 09:55:05 PM IST

मध्य प्रदेश के नीमच जिला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के एक वाट्स एप समूह में कथित तौर पर अश्लील फोटो पोस्ट करने के मामले में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया.




फाइल फोटो

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, \'एएसआई मांगीलाल पंवार को जिले के पत्रकारों के एक वाट्स एप ग्रुप में अश्लील फोटो पोस्ट करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया है.\'

जिले के पत्रकार हरीश अहीर प्रेस ग्रुप में बुधवार को शाम को एएसआई मांगीलाल पंवार द्वारा चार अश्लील फोटो पोस्ट की गयी जिसे देखकर गुप का हर सदस्य भौंचक्क रह गया. इन फोटो के पोस्ट होते ही ग्रुप एडमिन पत्रकार अहीर ने इस पर जमकर आपत्ति व्यक्त की.

इस पर एएसआई पंवार ने यह कहते हुए माफी मांगी की वे फोटो \'डिलीट\' करना चाहते थे लेकिन गलती से वह \'सेंड\' हो गयी. इसके बाद ग्रुप में विवाद छिड़ गया. इस पर ग्रुप एडमिन अहीर ने ग्रुप ही खत्म कर दिया.

इधर इस ग्रुप से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह स्वयं भी जुड़े थे. उन्होंने मामले में स्वत: कार्रवाई करते हुए एएसआई को तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment