विदेशी प्रतिनिधि-मण्डल ने किया पन्ना टाइगर रिजर्व का अध्ययन

Last Updated 24 May 2016 04:31:17 PM IST

वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड के नौ सदस्यीय प्रतिनिधि-मण्डल ने बाघ पुनर्स्थापना की कठिनाइयों और तकनीकी जानकारियों के लिए हाल ही में मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का दौरा किया.


(फाइल फोटो)

इस नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में कंबोडिया, वियतनाम और थाईलैंड के प्रतिनिधि शामिल हैं.  

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ पुनर्स्थापना के क्षेत्र में अग्रणी देश का दर्जा हासिल कर चुका है.

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि गत सप्ताह 19 से 21 मई तक वाइल्ड लाइफ फंड के नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने अध्ययन यात्रा पर पीटीआर का दौरा किया. इस दौरे का उद्देश्य कंबोडिया, वियतनाम और थाईलैंड आदि देशों में जहां या तो बाघ विलुप्त हो गये हैं, कम हैं या विलुप्ति की कगार पर पहुंच गये हैं, में बाघ पुनर्स्थापना करना है.

प्रतिनिधि-मण्डल ने बाघ पुनर्स्थापना के दौरान की जाने वाली गतिविधियों, मैदानी-स्तर पर होने वाली कठिनाइयों और तकनीकी जानकारियां अर्जित कीं.

प्रतिनिधि-मण्डल में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ग्रेटर मेकांग प्रोग्राम प्रमुख स्टुअर्ट चेपमैन, कंट्री डायरेक्टर वियतनाम, वान गोक थिन्ह, कंट्री डायरेक्टर, कंबोडिया, सैम अथ छिथ, कंट्री डायरेक्टर थाईलैंड, योवाकाक थियाराचोव, संरक्षक कार्यक्रम संचालक कंबोडिया मार्क जोसेफ, भारत के कार्यक्रम संचालक डॉ. सेजल वोराह, वरिष्ठ समन्वयक जिमी बोराह और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, इंटरनेशनल एलाइव इनीशिएटिव के वरिष्ठ सलाहकार जोसेफ वट्टाकावेन शामिल थे.

प्रतिनिधियों ने पावर प्रेजेन्टेशन, भमण, बाघ अनुश्रवण टीम के सदस्यों से चर्चा कर अनुभव साझा करने के साथ ही प्रशिक्षण भी प्राप्त किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment