मध्य प्रदेश में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए

Last Updated 12 May 2015 04:09:46 PM IST

उत्तरी और पूर्वी भारत में लगभग एक साथ मंगलवार दोपहर आए भूकंप के दो शक्तिशाली झटके मध्य प्रदेश में भी महसूस किए गए.


(फाइल फोटो)

इनमें से एक का केंद्र नेपाल में जबकि दूसरे का केंद्र अफगानिस्तान में था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ अनुपम कश्यपी ने बताया, ‘‘भूकंप के दो झटके दोपहर 12 बजकर 35 मिनट और दोपहर 1 बजकर 06 मिनट पर क्र मश: पूरे मध्य प्रदेश में महसूस किए गए.’’

उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य के किसी भी हिस्से से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 7.3 थी और इसका केंद्र काठमांडो से 70 किलोमीटर पूर्व में 18 किलोमीटर की गहराई में था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि लगभग उसी वक्त 6.9 तीव्रता वाला एक और भूकंप आया था, जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था.

कश्यपी ने कहा, ‘‘हमने राज्य के रेवा और सागर संभाग में कच्ची मिट्टी के घरों में रहने वाले लोगों से कहा है कि वे अपने घरों से बाहर रहें.’’

अधिकारियों के मुताबिक, भोपाल में झटके महसूस होने के बाद लोग घबरा गए और राज्य सचिवालय सहित मॉल्स, इमारातों और अपने दफ्तरों से बाहर आने लगे.

उन्होंने बताया कि पहला झटका 95 सेकंड तक रहा, जबकि दूसरा करीब 40 सेकंड तक महसूस किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment