भिण्ड में एक और किसान ने दी जान

Last Updated 04 May 2015 04:52:21 PM IST

मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में बारिश से फसल बर्बाद होने के गम और कर्ज के दबाव के चलते एक और किसान ने फांसी लगा ली.


(फाइल फोटो)

सूत्रों ने बताया कि जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सगरा निवासी किसान सुनील राजावत (26) 10 बीघा पुश्तैनी जमीन पर खेती करके अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था. उसका शव रविवार को पेड़ से लटका मिला.

सुनील के बड़े भाई अनिल ने बताया कि तीन साल से अतिवृष्टि से उसकी फसल बर्बाद हो रही थी. उस पर 80 हजार रुपए का कर्जा भी था. फसल बर्बाद होने और कर्ज के कारण वह परेशान था. जिला प्रशासन के राजस्व अमले ने फसल नुकसान का सर्वे भी नहीं किया था, जिससे वह सदमे में था.

अनिल ने बताया कि 10 बीघा पुश्तैनी जमीन में गेहूं की फसल बोई थी जो अतिवृष्टि से पूरी तरह बर्बाद हो गई थी.

मृतक किसान की पत्नी विकलांग है और उसके दो बेटी और एक बेटा है.

जिले में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल के कारण अब तक 14 किसानों की मौत हो चुकी है.

भिण्ड कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने बताया कि किसान की मौत को लेकर राजस्व अमले को बताया गया है. मृतक के परिवार को शासन स्तर पर नियमानुसार जो भी सहायता दी जा सकती है, दिलवाए जाने के प्रयास किए जाऐंगे.

वहीं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जेपी शाक्य ने बताया कि किसान के शव का अंतिम परीक्षण कराया गया है. नयागांव थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment