गोला-बारूद से भरी मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

Last Updated 11 Apr 2015 04:25:37 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास विस्फोटकों से भरी मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए.


(फाइल फोटो)

राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी केके दुबे ने बताया कि मालगाड़ी शुक्रवार शाम आयुध निर्माणी, खमरिया (ओएफके) से विस्फोटक पदार्थ लेकर बैतूल के आमला जा रही थी. तभी कोचिंग डिपो के पास मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें विस्फोटक पदार्थ भरे थे.

इस घटना के बाद अप लाइन का ट्रैक सौ मीटर तक क्षतिग्रस्त हुआ और मालगाड़ी के कुछ डिब्बों की ट्रालियां उखड़ कर अलग हो गईं. इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की पूरी टीम राहत कार्य में लग गई. दुर्घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद फौरन बाद इटारसी से मंगाई गई हैवी क्रेन से रेल लाइन को सुधारा गया और पांच क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाया गया. सुधार कार्य शनिवार सुबह तक चला. इसके बाद अप लाइन से ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से हो गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment