कम फसल देख कर किसान की दिल के दौरे से मौत

Last Updated 10 Apr 2015 03:15:53 PM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में ओलों की मार से प्रभावित कम फसल देख कर एक किसान को खेत पर ही दिल का दौरा पड़ गया. किसान की मौके पर ही मौत हो गई.




(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के सेमल्दा हवेली गांव में गुरुवार शाम किशोरपुरा गांव का किसान पप्पू माली (40) हार्वेस्टर मशीन से खेत पर गेहूं निकलवा रहा था, तभी अनुमान से बहुत कम फसल देखकर उसे दिल का दौरा पड़ गया. किसान की खेत में ही मौत हो गई.

सूत्रों ने बताया कि पप्पू माली ने ये जमीन किसी दूसरे किसान से सालाना किराए पर ले रखी थी और वो इस पर खेती करता था. उसे इस जमीन से औसतन 12 क्विंटल प्रति बीघा फसल होती थी, लेकिन इस बार सिर्फ तीन क्विंटल प्रति बीघा फसल पैदा हुई, जिसे देख कर उसे खेत पर ही सीने में दर्द हुआ और उसने दम तोड़ दिया.

जिले में ओला वृष्टि के बाद चार सप्ताह में दिल के दौरे से ये चौथे किसान की मौत है.

सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक दल रवाना हो गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment