मुरैना की घटना की जांच मुख्यमंत्री ने एसआईटी को सौंपी

Last Updated 06 Apr 2015 03:57:39 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफिया द्वारा कथित तौर पर एक पुलिस आरक्षक को मारने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दिया है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार सुबह मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

उन्होंने इस प्रकरण को जांच के लिए एसआईटी को सौंपने के भी निर्देश दिए हैं.

इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चौहान ने मामले में पन्द्रह दिन की समय सीमा में रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इस बैठक में गृह मंत्री बाबूलाल गौर भी उपस्थित थे.

गौरतलब है कि चम्बल नदी से अवैध रूप से रेत ले जा रहे रेत माफिया के एक डंपर से कुचलकर गत शनिवार देर रात पुलिस आरक्षक धर्मेन्द्र चौहान की मौत हो गई थी. आरक्षक इस डम्पर को रोकने का प्रयास कर रहा था.

घटना मुरैना जिले के नूराबाद पुलिस थाना क्षेत्र में लौहगढ़ के निकट की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी फरार डंपर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment