मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

Last Updated 18 Feb 2015 09:30:07 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है जो 27 मार्च तक चलेगा.


मध्य प्रदेश विधानसभा (फाइल फोटो)

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होने वाले 38 दिवसीय सत्र में कुल 24 बैठकें होंगी.

सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में की जा रही सत्र संबंधी तैयारियों का जायजा लिया.

परिसर के इंटीरियर को बदलकर नए सिरे से संवारा गया है. साथ ही सदन के अंदर तीन बड़े इलईडी के साथ साउंड व्यवस्था बेहतर की गई है.

विधानसभा को पेपरलेस करने की भी कोशिश की जा रही है, जिसमें विधायकों को कंप्यूटर ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

कांग्रेस इस सत्र में व्यापम और स्वाइन फ्लू जैसे गंभीर मुद्दे उठाकर सरकार को घेरेगी. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष को उम्मीद है कि विपक्ष हंगामे के बजाय जनता से जुड़े मुद्दे उठाएगी.

विधानसभा के प्रमुख सचिव भगवानदेव ईसरानी ने बताया कि बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक कुल 4439 प्रश्नों की सूचनायें प्राप्त हुई हैं.

उल्लेखनीय है कि 14वीं विधानसभा का यह पांचवां सत्र होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment