VIDEO : शिवपुरी में भालू और जशपुर में हाथियों का आतंक

Last Updated 28 Jan 2015 10:56:30 AM IST

गांव की ओर लौट रहे हैं जंगली जानवर घरों, फसलों और मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं.




शिवपुरी में भालू और जशपुर में हाथियों का आतंक (फाइल फोटो)

जंगल छोड़ आये जीवों के हमले से कई इलाकों में दहशत फैली हुई है. जंगल के पास बने गाँव में लगातार जंगली जानवरों के हमलों में बढ़ोत्तरी हुई है. हाल ही में मध्य प्रदेश शिवपुरी में हुए भालुओं के हमले ने लोगों को खेतों और जंगलों से दूर रहने के लिए मजबूर कर दिया है.

वहीं छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथियों का आतंक फैला हुआ है. यहाँ 15 हाथियों के झुंड ने सात घरों में तोड़फोड़ तो की साथ ही कई एकड़ फसलों को भी बर्बाद कर दिया. यह खबर सुनकर क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल वहाँ पहुँचे तो हाथियों ने उन पर भी धावा बोल दिया.

 गाँव वालों का कहना है कि हाथी रात में भी तोड़फोड़ करते हैं. वन विभाग को िक्तला करने पर भी कोई ठोस कदम नही उठाये जा रहे हैं.

दूसरी और वन विभाग यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है कि गाँव के पास एक मादा हाथी ने बच्चे को जन्म दिया है इसकी वजह से उनके हाथ बंधे हुए हैं.

भालू और हाथियों का आतंक- देखें वीडियो 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment