बोरबेल के गड्डे में गिरा 14 माह का बच्चा, निकालने की कवायद जारी

Last Updated 18 Dec 2014 12:42:45 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बोरबेल में गिरे मासूम बच्चे को अभी तक नहीं निकाला जा सका है.


(फाइल फोटो)

छतरपुर के भगवा थाना क्षेत्र के लिभौरा ग्राम पंचायत के लोहारा खेरा में बुधवार शाम 14 माह का बच्चा 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया और 25 फीट की गहराई में फंस गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार रामप्रसाद लोधी का 14 माह का बच्चा कृष्णा अपनी बुआ रजनी के साथ खेत में गया हुआ था. रजनी खेत में भाजी तोड़ने लगी तो उसने कृष्णा को पास में ही खेलने के लिए छोड़ दिया था.

इस दौरान कृष्णा खेलते-खेलते 10 फीट गहरे बोलबेल में गिर गया. काफी देर तक बच्चा दिखाई नहीं दिया तो रजनी ने उसकी तलाश की तो उसकी बोरबेल के गड्डे में रोने की अवाज सुनाई दी.

घटना की खबर लगने ही पूरा गांव वहां एकत्रित हो गया और इसके बाद वहां पहुंचे प्रशासनिक अमले ने बच्चे को निकालने के लिए कोशिशें शुरू की. बच्चे को निकालने के लिए जेसीबी मशीन से बोरबेल के बगल में गड्डा खोदा जा रहा है.

अब तक मिली जानकारी में बच्चा जीवित है और प्रशासनिक अमला उसे निकालने में जुटा हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment