मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों के पहले चरण का मतदान सम्पन्न

Last Updated 28 Nov 2014 01:40:31 PM IST

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 135 नगरीय निकायों के लिए मतदान सम्पन्न हो गया.


(फाइल फोटो)

विभिन्न स्थानों से मिली खबरों के अनुसार कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया..

हालांकि इक्का-दुक्का स्थानों पर मशीन में खराबी की सूचनाएं भी मिलीं. मतदान अधिकारियों ने तत्काल मशीनों को बदलकर मतदान शुरू कराया.

पहले चरण में महापौर पद के लिए 60, अध्यक्ष पद के लिए 603 और पार्षद के 9662 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण का मतदान दो दिसम्बर को होगा. 

प्रथम चरण की मतगणना चार दिसम्बर को और द्वितीय चरण की मतगणना सात दिसम्बर को होगी.

प्रथम चरण में 135 नगरीय निकायों में नौ नगर पालिका निगम, 26 नगर पालिका परिषद और 100 नगर परिषद शामिल हैं. इस चरण में 2534 वार्ड के 5573 मतदान केन्द्र में मतदान हुआ.

नगरीय निकाय चुनाव में एक बार फिर सत्तारुढ़ दल भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment