मध्य प्रदेश में पीएमटी फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार

Last Updated 26 Nov 2014 12:39:41 PM IST

पीएमटी फर्जीवाड़े मामले में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


(फाइल फोटो)

आरोपी का नाम जितेंद्र शाक्य बताया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को गिरफ्तार किया गया जितेंद्र शाक्य यहां के गजराराजा मेडिकल कॉलेज का वर्ष 2009 बैच का छात्र है और काफी समय से फरार चल रहा था.

डीन, मेडीकल कॉलेज की ओर से भेजी गई सूची में जितेन्द्र शाक्य का फोटो और हस्ताक्षर मिलान नहीं होने से संदिग्ध पाया गया था.

पुलिस के भी कई बार मुरैना जिले में स्थित उसके निवास पर दबिश दी गयी, लेकिन वह गिरफ्तार नहीं किया जा सका था.

एसआईटी की पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह कई वर्षों तक पीएमटी में सफल नहीं हो पाया था.

फिर उसने 2009 में एक दलाल हेमंत शाक्य को ढाई लाख रूपए दिए और बाद में उसका अनुसूचित जाति कोटे के जरिए पीएमटी में चयन हो गया. उसने स्वीकार किया कि वह पीएमटी में नहीं बैठा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment