रतलाम में महिला पार्षद पर हमले से बढ़ा तनाव, लगाया गया कर्फ्यू

Last Updated 27 Sep 2014 05:05:58 PM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में एक महिला पार्षद को गोली मारे जाने की घटना के बाद उनके समर्थकों के उपद्रव में दो लोगों की गोली मार दिए जाने से मौत हो गयी.


(फाइल फोटो)

वहीं जिला प्रशासन ने तनाव की स्थिति के मद्देनजर शहर में कर्फ्यू लगा दिया है.

कांग्रेस पार्षद यासमीन शेरमानी को नगर निगम भवन के बाहर दो अज्ञात व्यक्तियों के गोली मारने के बाद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.

उधर घटना की खबर फैलते ही महिला पार्षद के समर्थक अस्पताल में बाहर एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद आकर्षित भीड़ अलग-अलग टुकड़ों में प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद करवाने लगे.

इसी बीच रोडवेज बस स्टेशन के समीप दुकान बंद कराने के दौरान सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया.

इसी बीच चार व्यक्ति दो मोटर साइकल पर पहुंचे और एक दुकान के

बाहर खड़े कपिल राठौर, उसके भाई दीपू और पुखराज पर गोलिया चलाई, जिससे पुखराज की मौके पर मौत हो गयी जबकि कपिल और दीपू को अस्पताल ले जाया गया वहां कपिल की मौत हो गयी.

बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रभारी कलेक्टर अर्जुन सिंह डाबर ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment