मध्य प्रदेश में ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट के अतिथियों के लिये पर्यटन विभाग के विशेष इंतजाम

Last Updated 23 Sep 2014 12:19:30 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार के आठ से 10 अक्टूबर तक इंदौर में आयोजित होने वाले ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) को लेकर तैयारियां जारी हैं.


(फाइल फोटो)

समिट में आने वाले देश-विदेश के अतिथियों के सैर-सपाटे के लिये पर्यटन निगम ने खास इंतजाम किये हैं.

प्रदेश पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक एमएन जमाली ने बताया कि जीआईएस में 11 देशों के नुमाइंदों सहित 2,000 से अधिक अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है.

इन अतिथियों को महेर, माण्डू, उज्जैन और ओंकारेश्वर सरीखे नजदीकी पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के लिये निगम ने कम अवधि वाले विशेष पैकेज तैयार किये हैं.

जमाली ने बताया कि जीआईएस में शामिल होने वाले अतिथियों को इन विशेष पैकेज की जानकारी देने के लिये पर्यटन विकास निगम स्थानीय होटलों और सम्मेलन स्थल पर सहायता डेस्क स्थापित करेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment