मध्य प्रदेश निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM नरेंद्र मोदी

Last Updated 21 Sep 2014 09:26:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अक्टूबर को मध्यप्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन इंदौर में होगा.


एमपी निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे मोदी (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने नौ अक्टूबर को इंदौर में होने वाले निवेश शिखर सम्मेलन के उद्घाटन की सहमति दी है’.
    
उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय सम्मेलन आठ अक्टूबर को शुरू होगा. पहला दिन लघु, सूक्ष्म व मझौले उद्यमों पर केंद्रित होगा.

इसका उद्घाटन केंद्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र करेंगे. शिखर सम्मेलन का उद्घाटन नौ अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे.
    
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन शिक्षा, स्वास्थ्य, कपड़ा, ऑटोमोबाइल्स तथा खाद्य प्रसंस्करण आदि क्षेत्रों पर केंद्रित होगा.
    
चौहान ने कहा, ‘हम मध्य प्रदेश को वैश्विक तथा घरेलू उद्योगों के लिए प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में पेश करना चाहते हैं. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है और चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति है’.
    
उन्होंने कहा कि उद्योग अनुकूल नीतियों के चलते मध्य प्रदेश पसंदीदा निवेश गंतव्य बनता जा रहा है.
   
उन्होंने कहा, ‘संप्रग सरकार के कार्यकाल में नीतिगत मोर्चे पर ढिलाई थी लेकिन नरेंद्र मोदी के सत्तारूढ होने के बाद देश में सकारात्मक माहौल है. वे देश में निवेश का समर्थन करते हैं. उनके इस रवैये का निश्चित रूप से मध्य प्रदेश का फायदा मिलेगा’.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment