कांग्रेस को बचाना है तो पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को सौंपनी होगी कमान: असलम

Last Updated 18 Sep 2014 05:21:20 PM IST

कांग्रेस ने असलम शेरखान ने दोहराया है कि मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस को बचाना है तो उसके तीनों बड़े नेताओं दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पिछड़ों, कमजोर और अल्पसंख्यकों को नेतृत्व सौंपना होगा.


असलम शेरखान (फाइल फोटो)

हॉकी के पूर्व ऑलंपियन असलम ने गुरुवार को भोपाल में संवाददाताओं से मीडिया के माध्यम से उनकी इन नेताओं से अपील है कि वे इस प्रदेश में पार्टी को बचाने के लिए अब तो मैदान में आएं.

उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद नगर निकायों के चुनाव तीसरा और आखिरी मौका है, जब पार्टी को एकजुटता से बचाया जा सकता है.

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उत्तरप्रदेश, राजस्थान और बिहार में हुए हाल के उपचुनावों में साबित हो गया है कि राजनीति में पिछड़ों, कमजारों और अल्पसंख्यकों की भागीदारी ही कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर सकती है.

उन्होंने कहा कि अब राजे-महाराजे और पूंजीपतियों के राजनीति में प्रभावी दखल का दौर गुजर चुका है.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव हैं, लेकिन उन्हें दिल्ली से मजबूती मिलना चाहिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment