तिमाही परीक्षा से पहले 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, खुद को लगाई आग

Last Updated 15 Sep 2014 03:50:38 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी में 11वीं के एक छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.


(फाइल फोटो)

शहर की आधुनिक कॉलोनी में 11वीं के एक छात्र ने रविवार को खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, जिसके कारण वह लगभग 30 प्रतिशत जल गया.

कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि वतन सोनी (15) ने रविवार को तिमाही परीक्षा से ठीक एक दिन पहले स्वयं पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.

उन्होंने कहा कि वतन सोनी आधुनिक कॉलोनी निवासी मुनीम पवन सोनी का छोटा बेटा है और वह शासकीय नेताजी सुभाषचंद बोस स्कूल में बायलॉजी संकाय में अध्ययनरत है.

जैन ने बताया कि सोमवार से उसकी तिमाही परीक्षाएं होने वाली थी और पेपर की तैयारी नहीं होने से चिंता में डूबे छात्र ने यह कदम उठाया.

उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागपुर रेफर कर दिया गया.

पुलिस को दिए बयान में छात्र ने कहा है ‘‘सोमवार को मेरा पहला पेपर था, मैंने कुछ तैयारी नहीं की थी. डर लग रहा था कि अगर असफल हो गया तो मेरा कैरियर खराब हो जाएगा. इसीलिए परेशान होकर मैंने यह कदम उठाया.’’

जैन ने बताया कि पुलिस ने घटना का पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment