दिग्विजय सिंह ने समाप्त किया अनशन

Last Updated 13 Jul 2014 06:54:37 PM IST

कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के गुना जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर शुरू किया गया अपना अनशन 7वें दिन समाप्त कर दिया.


कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह

सिंह ने गुना में मध्यप्रदेश सरकार तथा गुना जिला प्रशासन पर तीखे प्रहार करते हुए कहा, ‘‘यदि जिले के किसानों को अगले 15 दिनों में न्याय नहीं मिला, तो मैं इस मुद्दे पर अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगा.’’

सिंह ने इन 15 दिनों में मुआवजा सव्रेक्षण कार्य की वीडियोग्राफी कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ कांग्रेस संगठन, विधायक और सांसद प्रतिनिधि के माध्यम से इस कार्य पर निगाह रखी जाएगी.

गौरतलब है कि सिंह ने 20 जून को ओलावृष्टि एवं बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने, किसानों को सोयाबीन तथा खाद की पर्याप्त आपूर्ति, फसल बीमा की राशि का भुगतान, खाद की कालाबाजारी रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था तथा मांगे पूरी नहीं होने पर सात जुलाई से एक सप्ताह के लिए भूख हड़ताल पर बैठे थे. रविवार को सात दिन पूरे हो जाने के बाद उन्होंने अनशन समाप्त कर दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment