जेल भेजी गयीं आईएएस पूजा सिंघल, ईडी को मिली 5 दिन के रिमांड की मंजूरी

Last Updated 12 May 2022 03:30:31 AM IST

आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार की गयीं झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है।


ईडी ने पूजा सिंघल को किया गिरफ्तार

ईडी ने उन्हें बुधवार शाम गिरफ्तार करने के बाद जज कॉलोनी में एडिशनल ज्यूडिशिल कमिश्नर और स्पेशल जज प्रभात कुमार शर्मा के आवासीय कोर्ट में पेश किया।

ईडी ने अदालत से उन्हें 12 दिन के रिमांड पर देने की दरख्वास्त की, जिसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें 12 मई से 5 दिनों के रिमांड पर भेजने की मंजूरी दी। चूंकि रिमांड की अवधि 12 मई से शुरू हो रही है, इसलिए 11 मई की रात तक के लिए उन्हें जेल भेजा गया है।

इससे पहले मंगलवार और बुधवार बुधवार को ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों दिन 8 से 9 घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया गया।



उनसे शेल कंपनियों में निवेश, कैश की बरामदगी, मनरेगा घोटाले से संबंधित सवाल किये गये। सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों के कई सवालों का पूजा सिंघल जवाब नहीं दे पायीं। इधर पूजा सिंघल के निलंबन की संचिका बढ़ायी जा चुकी है।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment