झारखंड रोपवे हादसे में दो की मौत, 32 को बचाया

Last Updated 12 Apr 2022 02:32:40 AM IST

झारखंड के देवघर जिले में रोपवे केबल कार हादसे के बाद 32 लोगों को बचा लिया गया है जबकि करीब 28 घंटे बाद भी सोमवार को 15 लोग बीच हवा में लटके हुए हैं।


झारखंड रोपवे हादसे में दो की मौत, 32 को बचाया

एक दिन पहले हुए हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और 12 अन्य जख्मी हुए हैं।

देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा, यात्रियों को वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाला गया है।

तकनीकी खराबी की वजह से रोपवे की कारें आपस में टकरा गई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ है।

19 घंटे तक एक ट्रॉली में फंसे रहे संदीप ने कहा, मैं रातभर हवा में लटकी ट्रॉली में फंसे रहने के दर्दनाक अनुभव को बयां नहीं कर सकता। यह भयावह था। लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर ट्रॉली हवा में लटकी हुई है।

ट्रॉली की बिजली अचानक चली गई और वह बीच में ही रुक गई। हम ट्रॉली में चार लोग थे और बहुत डरे हुए थे।

घटना के करीब 24 घंटे बाद, फंसे हुए लोगों को ड्रोन के जरिए खाना और पानी दिया जा रहा है।

रविवार रात 11 फंसे हुए सैलानियों को निकाल लिया गया था। रविवार शाम चार बजे त्रिकुट पहाड़ी पर केबल कारों के आपस में टकराने से हुए हादसे में 12 लोग जख्मी हुए थे और एक शख्स की मौत हो गई थी।

घटनास्थल बाब बैद्यनाथ के प्रसिद्ध मंदिर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर है।

भाषा
देवघर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment