मनीलांड्रिंग में लालू पर केस दर्ज
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव सीबीआई के बाद अब ईडी के रडार पर आ गए हैं।
![]() मनीलांड्रिंग में लालू पर केस दर्ज |
चारा घोटाले के दो मामलों को टेकओवर करते हुए ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। ये दो मामले झारखंड के देवघर कोषागार से 3.76 करोड़ रुपए और दुमका कोषागार से 34.91 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के हैं।
इन दोनों मामलों में लालू प्रसाद सहित कई अन्य आरोपियों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट सजा सुना चुकी है।
लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि पांचवें मामले में उन्हें अदालत ने दोषी करार दिया है और 21 फरवरी को सजा सुनाई जानी है।
इन सभी मामलों में सबसे प्रमुख आरोप कोषागारों से करोड़ों की फर्जी निकासी का है।
यह तय माना जा रहा है कि बाकी तीन मामलों में भी ईडी आगे मनी लांड्रिंग के केस दर्ज करेगा। यानी अब लालू प्रसाद को ईडी के मुकदमों का सामना करना पड़ेगा।
ईडी ने लालू के अलावा चारा घोटाले में सजायाफ्ता अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
| Tweet![]() |