झारखंड में ‘प्राइसवाटरहाउस कूपर्स’ जीएसटी क्रियान्वयन में करेगी सहयोग

Last Updated 17 Nov 2016 10:07:35 AM IST

झारखंड सरकार ने ‘मेसर्स प्राइसवाटरहाउस कूपर्स प्राइवेट लिमिटेड’ को एक वर्ष के लिए राज्य में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रावधानों को उचित ढंग से क्रियान्वित करने में मदद के लिए नियुक्त करने का फैसला किया.


मुख्यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)

झारखंड के मंत्रिमंडल सचिव एसएस मीणा ने गुरूवार यहां बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया.
  
मीणा ने बताया कि सरकार ने संसद से पारित जीएसटी विधेयक को राज्य में उचित ढंग से क्रि यान्वित करने के लिए मनोनयन के आधार पर इस फर्म की सलाह और सेवा लेने का फैसला किया.
  
वह यह नहीं बता सके कि इस फर्म की सेवा के लिए सरकार कितना शुल्क देगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment