झारखंड के सभी क्षेत्रों में सौ महाविद्यालय खोले जायेंगेः मुख्यमंत्री

Last Updated 04 Oct 2016 12:48:49 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार अगले तीन वर्षों में सौ महाविद्यालय समेत उच्च शिक्षा के अनेक संस्थान खोलेगी.


झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास

सरकार अगले तीन वर्षों में उच्च शिक्षा के अनेक संस्थान खोलेगी जिससे उच्च शिक्षा के लिए राज्य के छात्रों को भटकना न पड़े. साथ ही उन्होंने राज्य में झारखंड औद्योगिक सुरक्षा बल का शीघ गठन किया जायेगा.
    
झारखंड में देश के दूसरे रक्षा शक्ति विश्वद्यालय का मंगलवार यहां राज्यपाल द्रौपदी मुमरू के साथ उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा की.
    
दास ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा का वास्तव में अब तक कोई तय पैमाना नहीं रहा है. लेकिन उनकी सरकार उच्च शिक्षा में व्यापक सुधार लाने की तैयारी में है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment