झारखंड के मुख्यमंत्री ने अंग्रेजों से लड़ने वाले बिरसा मुंडा की मूर्ति को बेड़ीमुक्त करने के निर्देश दिये

Last Updated 02 Jun 2016 10:07:51 AM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बंधन के प्रतीक से भगवान बिरसा को आजाद करने का निर्देश दिया है.


फाइल फोटो

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले राज्य के आदिवासी योद्धा बिरसा मुंडा की मूर्तियों और चित्रों को बेड़ीमुक्त कर प्रदर्शित किये जाने के निर्देश दिये हैं.
 
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजाने वाले झारखंड के योद्धा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीरों और मूर्तियों को तत्काल बेड़ीमुक्त करने के निर्देश दिये हैं.

पर्यटन, संस्कृति एवं खेल मंत्रालय के तहत कार्यरत संस्कृति निदेशालय से जारी संकल्प में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की सभी तस्वीरों और मूर्तियों को तत्काल बेड़ीमुक्त कर दिखाने के निर्देश दिये हैं.
 
विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिरसा की मूर्तियों और चित्रों में उनके हाथ बेड़ियों से बंधे दिखाये जाते रहे हैं जो अंग्रेजों की नृशंसता और क्रूरता की निशानी हैं. लेकिन इससे युवा पीढ़ी की मनोभावना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, अत: तस्वीरों से तत्काल प्रभाव से जंजीर हटाने का फैसला किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment