लातूर जैसे हालात से बचने के लिए जल संचय करें: रघुवर दास

Last Updated 29 May 2016 03:43:11 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की जनता जल संचय और जल संग्रहण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और सरकार की मदद करें जिससे महाराष्ट्र के लातूर जैसे हालात राज्य के किसी भी हिस्से में कभी न बनें.


झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)

रांची में शनिवार को वर्षा जल संचय से जुड़े एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता के हिस्सेदारी के बिना वर्षा जलसंचय का सपना पूरा नहीं किया जा सकता है. इस कार्यक्रम को एक आंदोलन बनाये जाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि जन जागृति से जल संग्रहण के लिए सबको जागरूक करना आवश्यक है अन्यथा आज जो जल मिलना बहुत आसान लगता है वह लातूर जैसे हालात होने पर सभी के लिए दुर्लभ हो सकता है.

उन्होंने कहा कि लातूर में लोगों ने संभवत: वर्षा जल संग्रहण के लिए उस तरह प्रयास नहीं किया जैसा करना चाहिए था जिसके दुष्परिणाम उन्हें भुगतना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि जल संग्रहण को बढ़ाने के लिए और हरियाली कायम रखने के लिए राज्य में 15 जुलाई से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा जिसके तहत एक करोड़ वृक्ष लगाये जायेंगे.

इस अवसर पर मंत्री सरयू राय, सीपी सिंह, समाजसेवी अशोक भगत और जल पुरुष राजेन्द्र सिंह भी मौजूद थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment