जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी में नहाने गये छात्र की डूबने से मौत

Last Updated 25 May 2016 12:59:40 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी में एक 17 वर्षीय छात्र सौरव कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई.


(फाइल फोटो)

वह मां- पिता की इकलौती संतान था. पिता पटना में प्राचार्य, जबकि मां कदमा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका है.

कदमा निवासी और  काशीडीह हाई स्कूल के 12वीं के छात्र सौरभ अपने तीन दोस्तों के साथ सोनारी थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी में नहाने गया था. सभी नहा रहे थे. इसी दौरान सौरव और उसका एक दोस्त नदी में डूबने लगा. मौजूद लोगों ने सौरव के मित्र को डूबने से बचा लिया लेकिन सौरव गहरे पानी में चले जाने से लापता हो गया.

घंटों तलाश की गई, लेकिन सौरव का पता नहीं चल पाया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और सौरव के घर वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी छात्र सौरव की तलाश में जुट गये.

गौरतलब है कि नदी में जहां यह घटना घटी वहां स्वर्णरेखा नदी के पानी को रोककर नये पुल का निर्माण हो रहा है. पानी रोके जाने से नदी की गहराई अधिक हो गई है जिसकी वजह से नहाने के क्रम में युवक की डूबने से मौत हो गई.

वहीं घंटों गोताखोर की मदद से नदी में खोज किया गया तब छात्र को निकला गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment