नीतीश कुमार को बिहार पर ध्यान देना चाहिए झारखंड पर नहीं : भाजपा

Last Updated 11 May 2016 09:36:03 PM IST

झारखंड में शराब पर प्रतिबंध के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अभियान शुरू करने के एक दिन बाद भाजपा ने आज कहा कि उन्हें \'\'अपने राज्य में अपराध का ग्राफ कम करने पर ध्यान देना चाहिए.\'\'


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

राज्य भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने रांची में कहा, \'\'नीतीश कुमार को झारखंड पर ध्यान देने के बजाए बिहार में अपराध कम करने पर काम करना चाहिए.\'\'
    
राज्य में भाजपा नीत राजग सरकार बनने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के छह विधायकों को \'\'साथ ले जाने\'\' के कुमार के आरोप पर सिन्हा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को समझना चाहिए कि मामला अदालत के विचाराधीन है.

उन्होंने कहा, \'\'नीतीश कुमार को मालूम होना चाहिए कि मामला विधानसभा अध्यक्ष के पास है और कुछ लोगों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है. उन्हें फैसला आने तक इंतजार करना चाहिए.\'\'

कुमार ने कल बोकारो में आरोप लगाए थे कि रघुबर दास ने झारखंड में जब सरकार बनाई तो वह \'\'जेवीएम के विधायकों को अपने साथ ले गए जो अनैतिक और दल बदल विरोधी कानून के तहत अवैध है.\'\'
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment