रामनवमी पर झारखंड में मांस एवं मदिरा 14 से 16 अप्रैल तक प्रतिबंधित रहेगी

Last Updated 12 Apr 2016 12:45:33 PM IST

रामनवमी के पवित्र त्यौहार को देखते हुए झारखंड में सरकार ने 14 से 16 अप्रैल तक मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है


फाइल फोटो

और सभी जिला उपायुक्तों एवं अधिकारियों को इस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं.
    
एक सरकारी विज्ञप्ति ने बताया गया कि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने रामनवमी के लिए प्राशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को रांची में बुलायी गयी उच्चस्तरीय बैठक में इस आशय के निर्देश दिये.

वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये वर्मा ने सभी उपायुक्तों को उपद्रवी तत्वों पर सख्त नजर रखने की भी हिदायत दी और कहा कि किसी भी हाल में रामनवमी के आयोजन के दौरान कहीं से शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए.
    
उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने और सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिये.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment