गांधी जयंती रक दुमका जाएंगे मोदी

Last Updated 18 Sep 2015 04:42:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अक्टूबर को दुमका में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को विधिवत जनता को समर्पित करेंगे.




मोदी (फाइल)

इस मौके पर मुद्रा योजना की शुरुआत दुमका के कार्यक्रम स्थल से लगभग एक लाख लोगों को कर्ज दिये जाने की सूची जारी की जाएगी, वहीं लगभग 25 हजार लोगों के बीच ऋण के चेक वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हजारों कार्यकर्ता दुमका हवाई अड्डा मैदान जाएंगे.



वहीं प्रधानमंत्री के दुमका आगमन को लेकर भाजपा ने प्रदेश स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र राय ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हजारों कार्यकर्ता दुमका हवाई अड्डा मैदान जाएंगे.

इसे लेकर जिले के कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक निर्देश दिए गये हैं. इस मौके पर विधायक निर्भय शाहाबादी और जयप्रकाश वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सूबे की जनता में भारी उत्साह है. पीएम झारखंड की धरती से पूरे देश को सौगात देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना सारे वादे पूरे कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment