झारखंड में पटना-हटिया एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

Last Updated 11 Aug 2015 01:48:29 PM IST

झारखंड में पटना से हटिया आ रही पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गयी़.


पटना-हटिया एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे (फाइल फोटो)

घटना सोमवार रात करीब आठ बजे कोडरमा जिले में गंजडीह-नाथगंज स्टेशन के बीच हुई़.  घटना में  किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.  इससे ग्रांड कोड रूट पर रेल सेवा बाधित हो गयी़.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई है, कई ट्रेनें देर रात तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी थी. आवागमन शुरू होने में समय लग सकता है.
 

गंजडीह-नाथगंज स्टेशन के बीच रेलकर्मी क्यूटीवी मशीन बना रहे थे. इसी दौरान शाम पांच बजे ओवरहेड तार पोल सहित गिर गया. बाद में चार पोल अौर गिर गये. इससे चार रेलकर्मी घायल हो गये. उन्हें तत्काल तिलैया के निजी अस्पताल ले जाया गया है.
 
घटना के बाद इस मार्ग से गुजरनेवाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें जहां-तहां रुक गयी. पटना से हटिया आ रही सुपर एक्सप्रेस को दूसरी लाइन से गुजारने का निर्णय लिया गया़   इसके लिए ट्रेन को बैक  किया जा रहा था.

इसी दौरान ट्रेन की दो बोगी (इंजन से पांचवां और छठा) पटरी से उतर गयी.  घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा के  लिए कोबरा बटालियन के जवान को तैनात कर दिया गया है. देर रात तक राजधानी कोडरमा स्टेशन पर खड़ी थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment