झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से 28 तक

Last Updated 05 Aug 2015 04:45:34 PM IST

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से प्रारंभ होगा और यह 28 अगस्त तक चलेगा.


झारखंड विधानसभा (फाइल फोटो)

मंत्रिमंडल सचिव एन एन पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि झारखंड सरकार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया.

उन्होंने बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र का प्रारंभ शुक्रवार, 21 अगस्त को होगा और यह अगले शुक्रवार, 28 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान विधानसभा की बैठकें कुल छह दिनों तक रखने का कार्यक्रम बनाया गया है.

राज्य में नवंबर, दिसंबर, 2014 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन हुआ था और उसने जनवरी में विधानसभा का पहला विशेष सत्र और फिर फरवरी-मार्च में राज्य का बजट सत्र बुलाया था.

मानसून सत्र राज्य की विधानसभा का कुल मिलाकार तीसरा सत्र होगा जिसमें पहला अनुपूरक बजट भी पारित किये जाने की संभावना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment