सीमा सुरक्षा बल को स्थायी कैंप के लिए सत्तर एकड़ भूमि देगी झारखंड सरकार : मुख्यमंत्री

Last Updated 19 Jul 2015 04:38:52 PM IST

झारखंड सरकार सीमा सुरक्षा बल को राज्य में स्थायी शिविर बनाने के लिए सत्तर एकड़ भूमि देगी.


BSF को सत्तर एकड़ भूमि देगी सरकार (फाइल फोटो)

रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार सीमा सुरक्षा बल को अपना स्थाई शिविर बनाने के लिए सत्तर एकड़ भूमि उपलब्ध करायेगी.

मुख्यमंत्री से अपनी मुलाकात में बल के महानिदेशक बीके पाठक ने इस संबन्ध में अनुरोध किया था. पाठक ने मुख्यमंत्री को बताया था कि बल के आठ हजार जवान और अधिकारी इस समय झारखंड में तैनात हैं और इनके लिए राज्य में एक स्थाई शिविर बनाना आवश्यक है.

मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि उन्होंने बल के लिए उपयुक्त स्थान पर सत्तर एकड़ भूमि चयन कर उपलब्ध कराने के निर्देश भू एवं राजस्व सचिव को दिये हैं.

उन्होंने बीएसएफ महानिदेशक से राज्य में प्रस्तावित रक्षा शक्ति विविद्यालय की स्थापना और काम में भी सहयोग करने का अनुरोध किया जिसके जवाब में महानिदेशक ने राज्य को अपने प्रशिक्षक और प्रशिक्षण से जुड़ी अद्यतन सुविधाएं प्रदान करने का वादा किया.

मुख्यमंत्री ने बताया कि वह राज्य में ऐसा विश्वविद्यालय स्थापित करना चाहते हैं जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य के युवा सैन्य बलों और अर्धसैनिक बलों में सेवा दे सकें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment