मध्याह्न भोजन में अंडा खाने से 150 बच्चे बीमार

Last Updated 16 Jul 2015 06:17:25 PM IST

झारखंड के कोडरमा में मध्याह्न भोजन में अंडा खाने से करीब 150 बच्चे बीमार हो गये.


अंडा खाने से 150 बच्चे बीमार (फाइल फोटो)

बीमार बच्चों का  इलाज सदर अस्पताल कोडरमा के अलावा तिलैया के विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है.  कई बच्चों की स्थिति गंभीर है.

विद्यालय के विभिन्न वर्गो के बच्चों को दोपहर में मध्याह्न भोजन से पूर्व खाने के लिए अंडा दिया गया.  कुल 295 बच्चे उपस्थित थे. सभी ने अंडा खाया. अंडा खाने के बाद अधिकतर बच्चों की हालत बिगड़ने लगी.
 
कई को पेट दर्द के साथ उल्टी शुरू हो गयी तो कई बच्चों को चक्कर आने लगे और वे बेहोश हो गये. एसडीओ, तिलैया थाना प्रभारी ने खराब अंडे को जब्त कर रसोई घर व खानावाले कमरा सील कर दिया.    
 
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे बच्चों ने बताया कि जब उन्हें अंडा खाने के लिए दिया गया तो वह काला-काला दिख रहा था, हमने खाने से मना किया, पर स्कूल की मैडम ने कहा, खाओ कुछ नहीं होगा. खाते ही हमें उल्टी होने लगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment