जेएसडब्ल्यूसी की अध्यक्ष ने सरकार बदलने के कारण इस्तीफा देने से किया इनकार

Last Updated 25 Jun 2015 11:22:33 AM IST

झारखंड राज्य महिला आयोग (जेएसडब्ल्यूसी) की अध्यक्षा महुआ मांझी ने कहा कि राज्य में सरकार के बदलने के बाद वह नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगी, क्योंकि उन्हें तीन साल के लिए नामांकित किया गया है.


जेएसडब्ल्यूसी की अध्यक्षा महुआ मांझी (फाइल फोटो)

मांझी को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने जेएसडब्ल्यूसी की अध्यक्ष नामांकित किया था.

उन्होंने बताया कि उनकी नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए हुई है और सोरेन की अगुवाई वाली सरकार को हराकर राजग सरकार के बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं बनाई है.

उन्होंने यह बात तब कही, जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह सोरेन के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की पराजय के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment