देवघर में रीता राज मेयर चुनाव जीतीं

Last Updated 29 May 2015 01:34:10 PM IST

झारखंड के 10 जिलों के 11 नगर निकायों के लिए मंगलवार को पड़े वोट की मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है.


रीता राज मेयर चुनाव जीतीं (फाइल फोटो)

देवघर में रीता राज 17767 हजार मतों से मेयर चुनाव में विजयी. रीता राज निवर्तमान मेयर राजनारायण खवाडे की पत्नी हैं. दूसरे स्थान पर रीता चौरसिया रहीं.
 
आज शाम तक परिणाम आयेंगे. इस बीच धनबाद के झरिया में वार्ड नंबर 37 के चार बूथों पर गुरुवार को फिर से वोट डाले गये. मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मतगणना को लेकर मेयर के लिए 12 टेबल लगाये गये हैं.

गौरतलब है कि नगर परिषद फुसरो के वार्ड नंबर 28, आदित्यपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ और देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर तीन में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.

धनबाद के वार्ड नंबर 25 से प्रिया रंजन चुनाव जीत गयीं. वार्ड नंबर 33 से मेनका सिंह . निर्मल वार्ड 26,. विनोद गोस्वामी वार्ड नंबर एक, वार्ड 50 से चंदन कुमार महतो, सविता देवी वार्ड नौ, अशोक पाल वार्ड 20 और पूजा कुमारी वार्ड 28 से विजयी हुई.
 
रांची के वार्ड नंबर 39 से राजेश कुमार 357 मतों से विजयी हुए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment