चार इंजीनियरों समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Last Updated 18 Apr 2015 02:40:31 PM IST

झारखंड के ग्रामीण कार्य विभाग के चार इंजीनियरों और एक संवेदक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.


इंजीनियरों के खिलाफ धोखाधड़ी (फाइल फोटो)

झारखंड के ग्रामीण कार्य विभाग के चार इंजीनियरों और एक संवेदक के खिलाफ दुमका के शिकारपुर में नूनबिल नदी पर अनियमितता एवं धोखाधड़ी कर कमजोर पुल बनाने के आरोप में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिये गये हैं.
   
एक सरकारी सूचना में बताया गया है कि ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव एम आर मीणा ने अपने विभाग के चार इंजीनियरों और एक संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश रांची प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता को दिये हैं.
   
मीणा ने तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रामजीत राय, सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनीय अभियंता सत्यरंजन प्रसाद सिन्हा, कनीय अभियंता महेन्द्र प्रसाद सिंह और नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कापरेरेशन लिमिटेड के संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिये हैं.
   
उन्होंने बताया कि दुमका के मसलिया प्रखंड के शिकारपुर से सुग्गा पहाड़ी पथ में नूनबिल नदी पर पुल बनाने में नींव कार्य में अनियमितता बरती गयी जिससे 2006 में बना यह पुल 2012 में ही क्षतिग्रस्त हो गया.
   
विभागीय जांच में कथित अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अनियमितता के आरोप सही पाये गये थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment