नक्सलियों का इलाज कराएगी झारखंड पुलिस

Last Updated 29 Mar 2015 04:14:01 PM IST

रिम्स में भर्ती घायल महिला नक्सली से शनिवार रात एडीजी बीबी प्रधान और मानवाधिकार आईजी एसएम भाटिया मिलने पहुंचे.


नक्सल (फाइल)

दोनों ने महिला नक्सली को फल दिये. इसके साथ ही रिम्स के चिकित्सकों को महिला नक्सली का बेहतर इलाज सुनिश्चत करने का निर्देश दिया. खास बात यह है कि महिला नक्सली की सुरक्षा में 10 पुलिसकर्मी भी लगाये गये हैं.
 
एडीजी बीबी प्रधान ने बताया कि ऑपरेशन नयी दिशा के तहत अगर कोई भी नक्सली पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो जाता है तो उसके इलाज की व्यवस्था पुलिस मुख्यालय कराएगा. उसके ठीक होने के बाद ही पुलिस पूछताछ करेगी.

रिम्स में एडीजी बीबी प्रधान ने यह भी बताया कि ऑपरेशन नयी दिशा के तहत अगर कोई भी नक्सली पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो जाता है, तब उसके इलाज की व्यवस्था पुलिस मुख्यालय करायेगी.

गौरतलब है कि लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली कमांडर को गोली लगी थी, जिसे इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स लाया गया है.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment