झारखंड विधानसभा सत्र : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, राज्य में बनेगी डिफेंस यूनिवर्सिटी

Last Updated 11 Mar 2015 02:31:15 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा में कहा कि राज्य में डिफेंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी.




झारखंड में बनेगी डिफेंस यूनिवर्सिटी

इसके साथ ही राज्य के युवक-युवतियों को इस संस्थान के माध्यम से पुलिस और सेना में बहाली के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवकों को सीधे बंदूक थमा दिया जाता है. इसके बाद वे जंगलों में जूझते हैं. हम डिफेंस यूनिवर्सिटी बना कर युवक-युवतियों को सिपाही, एयर फोर्स, थल सेना जैसे सेवाओं में भरती के लिए प्रशिक्षित करेंगे. 12 वीं पास होने के बाद तीन या पांच वर्ष का पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा.
 
मुख्यमंत्री विधायक राधाकृष्ण किशोर द्वारा राज्य में तकनीकी शिक्षा के हालात से संबंधित प्रश्न के जवाब में बोल रहे थे. विधायक किशोर ने सत्र की पहली पाली में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से सवाल उठाया था कि राज्य के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. शिक्षकों की कमी और आधारभूत संरचना के अभाव में पठन-पाठन स्तरीय नहीं होने की वजह से राज्य के मेधावी छात्र दूसरे राज्य जाते हैं.
 
किशोर के सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री सरयू राय ने सदन को बताया कि राज्य में 21 तकनीकी संस्थान हैं. इसमें सरकार के स्तर पर चलाये जाने वाले चार संस्थान हैं, जबकि पांच संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी से चलाये जा रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment