मरांडी का भाजपा पर विधायकों को तोड़ने का आरोप

Last Updated 10 Feb 2015 11:32:18 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा उनकी पार्टी झाविमो और कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है.


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (फाइल फोटो)

झाविमो द्वारा अपने चार विधायकों को निलंबित करने के एक दिन बाद मरांडी ने यह आरोप लगाया. और कहा कि भाजपा यह गंदा खेल खेल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है.

उन्होंने कहा कि इसी चरित्र के चलते दिल्ली में जनता ने भाजपा को ऐसा सबक दिया.

इस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा, ‘‘भाजपा कभी विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल नहीं रही है. बाबू लाल मरांडी को अपनी पार्टी का ख्याल रखना चाहिए जहां कई कार्यकर्ता और नेता उन्हें अपने नेता के रूप में नहीं स्वीकार करते.’’
     
इसके पहले आज दिन में मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सैयद अहमद को एक ज्ञापन सौंपने राजभवन गया. राज्यपाल अभी दिल्ली में हैं और वह राज्यपालों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हैं.

पार्टी नेता प्रदीप यादव ने कहा कि ज्ञापन में हमने विधायकों की कथित खरीद फरोख्त की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment