चाईबासा जेल से 18 नक्सली कैदी फरार, फायरिंग में पांच मारे गये

Last Updated 09 Dec 2014 05:42:15 PM IST

झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान चाईबासा के जिला जेल से 18 नक्सली कैदी फरार हो गए.


चाईबासा जेल से 18 नक्सली कैदी फरार, फायरिंग में पांच मारे गये (फाइल फोटो)

पुलिस ने भागने वाली कैदियों को काबू करने के लिए फायरिंग की, जिसमें पांच की मौत हो गई.

बताया जाता है कि 54 कैदियों को कोर्ट में पेशी के बाद वापस जेल लाया जा रहा था. यह घटना जेल के मुख्य द्वार के खुले रहने के कारण हुई. आम तौर पर जेल के अंदर गाड़ी जाते ही उसके मुख्य द्वार को बंद कर दिया जाता है, लेकिन मंगलवार को ऐसा नहीं हुआ. मेन गेट खुला ही रह गया.

सभी नक्सली कैदियों के हाथ खुले हुए थे. कैदियों के पास मिर्च पाउडर था. कैदी मिर्च पाउडर पुलिसकर्मियों की आंखों में झोंककर फरार हो गए. कुल 18 कैदियों ने भागने की कोशिश की, जिसमें 13 कामयाब रहे.
 
चाईबासा के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी कि कैदी कैसे फरार हुए और कहां और किससे चूक हुई.
 
इस घटना के बाद पूरे जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. हर मुख्य रास्ते पर पुलिस बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं. आवागमन को कई रास्तों पर रोक दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment