गायत्री परिवार यूं मना रहा है गणेशोत्सव

Last Updated 29 Aug 2014 05:39:43 PM IST

गायत्री परिवार ने गणेशोत्सव के अवसर पर देश भर में अपने सभी केंद्रों पर प्राकृतिक वस्तुओं से बनी गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की हैं.


गायत्री परिवार (फाइल)

त्यौहारों को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाने को बढावा देने के लिये हरिद्वार स्थित गायत्री परिवार ने गणेशोत्सव के मौके पर देश भर में अपने सभी केंद्रों पर प्राकृतिक वस्तुओं से बनी गणोश की प्रतिमायें स्थापित की हैं.
    
गायत्री परिवार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रेत, कागज की लुगदी, सूखे मेवे, नारियल और सुपारी से बनी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.



इसके साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में संस्था के परिसर के भीतर एक पूल का भी निर्माण किया है, जिससे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. इससे नदियों तथा तालाबों को विसर्जन से होने वाले प्रदूषण से भी बचाया जा सकेगा.
    
गणेशोत्सव महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे प्रदेशों में बहुत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. प्रवक्ता ने बताया, अभी तक केवल मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, सेंधवा और बुरहानपुर जैसे शहरों में ही दस हजार से अधिक गणेश प्रतिमायें बांटी जा चुकी हैं. लगभग इतनी ही प्रतिमायें महाराष्ट्र और गुजरात में स्थित केंद्रों में भी स्थापित की गयी हैं.
    
उन्होंने बताया कि गणेश की एक ऐसी ही पर्यावरण अनुकूल प्रतिमा हरिद्वार में संगठन द्वारा चलाये जा रहे देव संस्कृति विश्वविद्यालय में भी स्थापित की गयी है.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment