झारखंड के कांग्रेस सम्मेलन में हंगामा

Last Updated 13 Aug 2014 03:32:51 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए दांव-पेच में लगी कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ.


कांग्रेस सम्मेलन में हंगामा (फाइल फोटो)

मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी की और एक-दूसरे से भिड़ गए.

इस दौरान प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत व विधायक दल के नेता और मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहे.

नेताओं व कार्यकर्ताओं के इस रवैये से नाराज प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने अनुशासनहीनता करने वालों को पार्टी से निकालने की धमकी तक दे डाली. कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस में शामिल हुए शहर के डिप्टी मेयर नीरज सिंह जुलूस लेकर सम्मेलन स्थल पहुंचे और अन्य नेताओं के समर्थकों द्वारा नारेबाजी से अफरातफरी का माहौल बन गया.

बाद में प्रदेश प्रभारी ने सख्ती दिखा सभी को शांत कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में धनबाद जितनी अनुशासनहीनता कहीं नहीं देखी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment