नक्सलियों ने बोकारो में रेल पटरी उड़ायी, यातायात बाधित

Last Updated 17 Apr 2014 06:37:07 PM IST

नक्सलियों ने बोकारो जिले में रेल पटरी के एक हिस्से को उड़ा दिया जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं हैं.


railway track (file photo)

पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्रोहियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत बोकारो में दानिया रेलवे स्टेशन और बिहार के जागेश्वर स्टेशन के बीच पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं.

उन्होंने बताया कि यात्री रेलगाडियां अलग अलग स्थानों पर खडी हैं. बोकारो गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आता है जहां मतदान चल रहा है.गिरिडीह से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार माओवादियों ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दस बम विस्फोट किए.

पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने कहा, ‘पीरटांड पुलिस थाने के निकट बिष्टुर के निकट सुबह साढे आठ बजे सिलसिलेवार तरीके से सात बम धमाके हुए. सुरक्षा बल के सभी जवान और मतदानकर्मी सुरक्षित हैं.’

उन्होंने बताया कि विद्रोहियों ने देर रात करीब डेढ बजे एक विस्फोट घमरिया भारती चलकारी और दो विस्फोट हरलाडीह में किए.

उन्होंने बताया कि इन विस्फोटों से मतदान पर कोई प्रभाव नहीं पडा है. माओवादियों ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बोकारो जिले में रेल पटरी के एक हिस्से को आज उडा दिया जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment