हुड्डा सरकार ने जीजा जी को कराया करोड़ों का फायदा:नरेंद्र मोदी

Last Updated 07 Apr 2014 01:05:13 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने झज्जर में वोटरों को लुभाया.


नरेंद्र मोदी

अपने संबोधन में मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हुड्डा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है.यहां काम कितना हुआ उसका कोई हिसाब नहीं दिया जाता.

वह सिर्फ अपने जीजा जी यानि रोबर्ट वाड्रा को करोड़ों का फायदा कराना जानती है. वह हर महीने 50 करोड़ कमाते हैं.

यहां के बेरोजगारों के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है.

यूपी में 10 सीटें भी नहीं जीतेगी कांग्रेस

कांग्रेस सिर्फ गुस्से की राजनीति करना जानती है.वह यूपी में 10 सीटें भी नहीं निकाल सकेगी.

नरेंद्र मोदी की रैली झज्जर से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के कमजोर कैंडिडेट ओमप्रकाश धनखड़ के लिए रामबाण साबित हो सकती है.

रैली की तैयारियों को लेकर जहां बीजेपी के केन्द्रीय व राज्य कमिटी के सदस्यों ने स्वयं मौके पर रहकर मोर्चा संभाला, वहीं सुरक्षा को लेकर गुजरात पुलिस के डीआईजी एक दिन पूर्व ही झज्जर जिले का दौरा कर आलाकमान को स्थिति से अवगत कराया.

रैली के दौरान मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. सुरक्षा व्यवस्था तीन लेवल की है.

इसके लिए हरियाणा पुलिस की ओर से 3 एसपी, एक अडिशनल एसपी, 10 डीएसपी नियुक्त किए गए हैं जो अलग-अलग सेक्टरों में तैनात हैं.

सबसे पहले एनएसजी के कमांडो मोदी को सुरक्षा घेरा प्रदान कर रहे हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात पुलिस का घेरा है और अंतिम घेरे में झज्जर जिला पुलिस सुरक्षा की बागडोर संभाल रही है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment