नोटबंदी के विरोध के दौरान पत्थरबाजी, छह पुलिसकर्मी घायल

Last Updated 09 Nov 2017 03:46:15 AM IST

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और सत्तारूढ भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई जिससे इस घटना में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए.


छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन

रायपुर के पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने भाषा को बताया कि शहर के गुढ़ियारी क्षेत्र में आज भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और दोनो तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पत्थर लगने के कारण दो पुलिसकर्मियों को सर पर चोटें आई है. सभी पुलिसकर्मियों का उपचार कराया जा रहा है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दानों दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है तथा कुछ और लोगों के घायल होने की जानकारी दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश भाजपाध्यक्ष धरमलाल कौशिक अपने कार्यकर्ताओं के इस हिंसक और अलोकतांत्रिक आचरण के लिये माफी मांगने की मांग की है.

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि  पथराव लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के ईशारे पर किया गया तथा मंत्री के क्षेत्रीय कार्यालय में पत्थर इकट्ठा कर साजिश रची गयी थी.

इधर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर भाजपा कार्यकर्ताओं से  मारपीट करने आरोप लगाया है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment