छत्तीसगढ़: शहीद पुलिस मुखबिर की पत्नी पुलिसकर्मी नियुक्त

Last Updated 20 Mar 2017 01:35:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए पुलिस मुखबिर की पत्नी पुलिस कांस्टेबल नियुक्त की गयी.


(फाइल फोटो)

बस्तर रेंज के (प्रभारी) पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा, ‘‘शहीद सैनिक सुकराम गावड़े की पत्नी गीता गावड़े को नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है.’’

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को गावड़े और पुलिस कांस्टेबल निर्मल नेताम शहीद हो गए थे. मुठभेड़ में पांच नक्सली भी मारे गए थे.

शहीद सुरक्षाकर्मियों के लिए रविवार को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ.

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, ‘‘गावड़े की पत्नी गीता ने पुलिस बल में शामिल होने की इच्छा प्रकट की. उनके पति के बलिदान के प्रति सम्मान के तौर पर मैंने उन्हें दंतेवाड़ा जिला पुलिस इकाई में कांस्टेबल नियुक्त करने का फैसला किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि गावड़े कांस्टेबल नहीं थे इसलिए उनकी पत्नी अनुकंपा के आधार पर कांस्टेबल नियुक्त किये जाने की हकदार नहीं थीं. अतएव विशेष प्रावधान के तहत उनकी नियुक्ति की गयी.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment